ब्रिटेन (Britain) की भारतीय मूल की गृहमंत्री प्रीति पटेल (Priti Patel) पर एक नौकरशाह ने उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद अब सरकार (British Government) ने इस मामले का निपटारा कर लिया है. पटेल के खिलाफ उत्पीड़न (Allegations Against Home Minister Priti Patel) के आरोपों की पृष्ठभूमि में इस्तीफा देने के बाद नौकरी छोड़ने को मजबूर करने का दावा करने वाले ब्रिटेन के गृह विभाग के पूर्व शीर्ष नौकरशाह ने सरकार के साथ इस मामले में समझौता कर लिया है. गृह विभाग ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है.
सर फिलिप रतनाम (Allegations Against Priti Patel) ने विभाग के स्थाई सचिव के पद से पिछले साल इस्तीफा दिया था. ‘नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किए जाने’ के मामले में एफडीए (FDA) नौकरशाह संघ उनका समर्थन कर रहा था और रोजगार अधिकरण इस मामले पर साल के अंत में सुनवाई करने वाला था. पटेल ने विभाग में रतनाम को उत्पीड़ित करने संबंधी आरोपों को उसी दौरान खारिज किया था. सूचनाओं के अनुसार, मामले के निस्तारण में पूर्व नौकरशाह को आर्थिक लाभ भी हुआ है, जिसका खुलासा नहीं किया गया है.
ब्रिटिश सरकार ने क्या कहा?
ब्रिटेन की सरकार ने एक बयान में कहा है कि उसे ‘सर फिलिप (Sir Philip Rutnam) के इस्तीफे से जुड़ी परिस्थितियों पर खेद है.’ गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘सरकार और सर फिलिप के प्रतिनिधी संयुक्त रूप से इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह दोनों पक्षों के हित में है कि रोजगार अधिकरण जाने से बेहतर है इसपर सुलह कर ली जाए (Bullying Allegations Against Priti Patel).’ प्रवक्ता ने कहा, ‘सरकार इस मामले में जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करती है और सरकार का उसका बचाव करना सही था.’
एफडीए ने जारी किया बयान
एफडीए (First Division Association) द्वारा जारी बयान के अनुसार, रतनाम ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने मेरे द्वारा उनके खिलाफ किए गए दावों का निपटारा कर दिया है. इन पर सितंबर महीने में रोजगार अधिकरण में सुनवाई होनी थी.’ रतनाम ने कहा, ‘इस सुलह से मेरा अपना मामला सुलझ गया है. एफडीए अलग सुनवाई में उठाए गए बड़े मुद्दों पर आगे बढ़ेगी. मैं अपने करियर के नए स्टेज को लेकर उत्साहित हूं.’