कोरोना संक्रमण काल से निपटने और अप्रवासी मजदूरों , छात्रों को सकुशल उनके घर तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार की हर जगह तारीफ हो रही है. आबादी के मुताबिक़ देश के सबसे बड़े सूबे में जिस तरह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम -11 बनाकर प्रबन्धन किया उससे न सिर्फ बेहतर नतीजे आये बल्कि कोरोना की रोकथाम में भी मदद मिल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए पहले ही योगी सरकार की पीठ थपथपा चुके हैं, और अब तो विपक्ष भी उनके इन प्रयासों के लिए कह रहा है ‘वाह योगी जी वाह’.समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मंगलवार को सदन में योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में सफल कोविड प्रबंधन के लिए पूरी दुनिया में हुई वाहवाही के लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं.
मेरे एक आग्रह पर प्रदेश में अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी कामगारों को मुख्यमंत्री के प्रयासों से सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया गया जिसके लिए हम सब सीएम के आभारी हैं.
पत्रकारों को भी घोषित किया जाए कोरोना वॉरियर्स
चौधरी ने कहा कोरोना से लड़ाई में आगे बढ़कर अपनी जान जोखिम में डालकर योगदान देने वाले प्रदेश के सभी डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, पत्रकारों का अभिनंदन करते हैं. वो चाहते हैं कि कोरोना कालखंड के दौरान बिना रुके कवरेज करने वाले पत्रकारों को भी कोरोना वॉरियर्स घोषित किया जाए. इस विषय को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है, जिस पर ध्यान देने कि जरूरत है.
राम गोविंद चौधरी ने सदन में मुख्यमंत्री योगी की ओर इशारा कर हल्के फुल्के अंदाज़ में चुटकी लेते हुए कहा, आप सबके कारण कोरोना से बीमार होने पर मुझे चालीस दिन अस्पताल में रहना पड़ा. डॉक्टरों ने कहा हम आपको बिना ठीक किए नहीं छोड़ेंगे.
इस दौरान सीएम ने मुझे फोन करके लगातार मेरा हाल चाल जाना, मेरा पूरा उपचार कराया और मुझे साधारण वार्ड से मोस्ट वीआईपी वार्ड में शिफ्ट कराया. जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री, समेत पीजीआई के डॉक्टर्स और उनके कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं.