बिग बॉस के इतिहास में 2020-2021 का 14वां सीजन बेहद लंबा सीजन रहा है. जी हां, इस सीजन ये शो कुल 140 दिनों तक चला. इस सीजन में 145 एपिसोड टीवी पर ऑन एयर किए गए. इसके साथ ही इस सीजन में सबसे ज्यादा कंटेस्टेंटस यानी 23 लोगों की इस शो में एंट्री हुई. जहां कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री से आया, तो कोई यहां सीनियर बनकर पहुंचा. तो कोई चैलेंजर बनकर घर में पहुंचा. लेकिन इन सबके बीच अकेली एक राखी सावंत हैं जो अब घर के अंदर बची हुईं हैं. अली गोनी एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं. जहां आज घर में 5 कंटेस्टेंट घर में मौजूद हैं. जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं. रुबीना दिलैक जो एक बार भी घर के बाहर नहीं गई हैं. तो वहीं दूसरे हैं राहुल वैद्य जो एक बार एक दिन के लिए घर के बाहर जाकर वापस लौटे हैं.
तीसरा नाम निक्की तंबोली का है, जिन्हें एक बार बिग बॉस 14 के घर से एविक्ट कर दिया गया था. लेकिन शो के प्रति उनका प्यार देखकर उन्हें शो में वापस बुलाया गया. चौथे खिलाड़ी हैं अली गोनी जो जैस्मिन के चलते एक बार शो से बाहर जा चुके थे. लेकिन बिग बॉस ने उन्हें एक मौका और दिया जहां अली खुद के लिए इस शो को खेलने वापस लौटे. इन सब में पांचवी खिलाड़ी हैं सबसे ज्यादा चर्चित राखी सावंत. इन पाचों में से कोई एक आज बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम करता हुआ नजर आएगा.
किसके सिर सज सकता है ये ताज
वोटिंग ट्रेंड के अनुसार बिग बॉस 14 के इस सीजन में रुबीना दिलैक के जितने की बातें सबसे ज्यादा हो रही हैं. जहां उनके फैंस ने उन्हें इस सीजन में खूब सपोर्ट किया है. जिस वजह से उनके जितने के चांस सबसे ज्यादा हैं. जहां एक्ट्रेस को देश की बहू के तौर देखा जाता है. वहीं एक्ट्रेस यहां अपने पति के साथ पहुंची. शो के चौथे हफ्ते में ही उन्होंने इस बात को सबके सामने रखा कि वो अपने पति से तलाक लेना चाहती हैं. जिस वजह से ये शो और भी ज्यादा बड़ा और खास बन गया. रुबीना ने इस खेल को अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ खेला और दोनों के बीच इस घर में खासा प्यार देखने को मिला. यही वजह है कि अब इस जोड़ी का तलाक नहीं हो रहा है. अब ये एक हैं. जिस का मतलब ये है कि रुबीना अपने निजी जीवन में इस खेल को जीत चुकी हैं और उन्हें महज एक ट्रॉफी की जरुरत है.
राहुल वैद्य
राहुल सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आयडल से चर्चा में आए थे. जहां वो इस रियलिटी शो को भी जीत नहीं पाए थे, उनकी जगह अभिजित सावंत ने इस शो को जीता था. वो इंडियन आयडल का पहला सीजन था जिस वजह से लोगों को उनके बारे में कुछ पता नहीं था. इसके साथ ही राहुल को इंडस्ट्री में एक एरोगेंट बॉय के रूप में देखा जाता रहा है. लेकिन बिग बॉस 14 के घर में इस छवि को उन्होंने तोड़ा है और बताया है कि वो एक कमाल के दोस्त और लाइफ पार्टनर बनने के लायक हैं. राहुल RKV के नाम से सोशल मीडिया पर खासा चर्चित हैं. राहुल को भी बिग बॉस ने दूसरा मौका दिया है. शो के दौरान भी राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज किया और शो को और भी रोमांटिक बनाया. जिस वजह से इस साल जीत की लड़ाई रुबीना और राहुल में हो रही है. माना जा रहा है कि इस साल इन दोनों में से ही किसी के सर पर सजेगा विजेता का ताज.
राखी सावंत
राखी ने शो में आकर शो को TRP देने का काम किया है. जी हां राखी के आने के पहले इस शो की TRP महज 1.1 रहा करती थी, लेकिन उनकी एंट्री के बाद इस शो की TRP अब 1.9 से ऊपर रहती है. कई लोग कहते हैं कि राखी सावंत को जितना चाहिए, लेकिन वोटिंग ट्रेंड के अनुसार लोग अभी रुबीना के साथ हैं. लेकिन सलमान खान ने अपने वीकेंड का वार में कहा था कि अभी तक ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है. तो इस शो में कोई भी जीत सकता है.
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली इस खेल में सबसे सेफ प्ले करते हुए आईं हैं. जनता के अलावा घर में बनाए हुए दोस्तों ने उन्हें बिग बॉस से बाहर जाने से बचाया है जो बहुत ही खास बात है. रुबीना और राहुल ने हमेशा निक्की तंबोली का साथ दिया है.
अली गोनी
अली एक दमदार खिलाड़ी रहे हैं. जहां उनकी बिग बॉस 14 की जर्नी में उन्हें जैस्मिन भसीन से मोहब्बत हो गई. स्पिट्सविला से अपनी शुरुआत के बाद उन्होंने नच बलिये जैसे शो भी किए हैं. लेकिन इस बार दिल का मामला था तो वो जैस्मिन के चक्कर में पड़े रहे. जिसके बाद वो दोस्ती में पड़े रहे. यही वजह है कि उन्होंने अपने खेल पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. जिस वजह से उन्हें विनर के तौर पर नहीं देखा जा रहा है.