Breaking News

ज्योतिषीय उपाय से दे खूबसूरती को निखार, बनाये अपने स्किन को चमकदार

खूबसूरती को लेकर खासकर महिलाएं सचेत रहती हैं। चेहरे का एक भी दाग उन्हें परेशान कर देता है और दाग के लिए वो पार्लर , कॉस्मेटिक और घरेलू नुस्खों तक ना जाने क्या-क्या आजमाती हैं।सुंदरता हर महिला के लिए बहुत ही महत्‍व रखती है । तन की सुंदरता, मन की सुंदरता ये दोनों ही हर किसी के लिए बहुत जरूरी होती हैं ।

महिलाएं सुंदर बने रहने के लिए क्‍या कुछ नहीं करतीं, महंगे कॉस्‍मेटिक्‍स से लेकर ट्रीटमेंट तक । ब्रांडेड सामानों की तो उनके पास लंबी लिस्‍ट होती है । लेकिन क्‍या आप जानती हैं आपकी सुंदरता के पीछे आपके ग्रहों का बहुत बड़ा प्रभाव होता है । ये खर्चीले भी हैं और इनका असर कुछ ही समय तक रहता है और मेहनत भी होता है। बिना इतनी मेहनत के एक ही बार कुछ पैसे खर्च कर स्किन या खूबसूरती से जुड़ी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं ।

ये किसी क्रीम से नहीं, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों से इन परेशानियों का हल निकाल सकते हैं। मतलब ये कि कुछ रत्न है जिनसे आप इनसे जुड़ी परेशानी का हल निकाल सकत हैं।

ग्रहों से जुड़ी खूबसूरती

खूबसूरती और चेहरे पर दाग भी  किसी ना किसी ग्रह के बुरे प्रभावों के फलस्वरूप ही होती हैं। इसलिए अगर इन ग्रहों से जुड़े रत्नों को सही जानकारी के साथ धारण करें तो इनका निवारण हो सकता है। जानिए कौन सा रत्न धारण करके खूबसूरती में लगे दाग को मिटा सकते हैं।

 

ये उपाय दिलवाते हैं ग्रह दोष से है मुक्ति, आप भी आजमकर देखें - these  remedies make the planet free from defects

इस उम्र में अधिक परेशानी

इन रत्नों से चेहरे को बनाएं बेदाग व बढ़ाएं आत्मविश्वास, कोई भी क्रीम होगी  बेकार - Newstrack

ज्योतिष के अनुसार मेष और वृश्चिक राशि के जातक को मुहांसों , दाग-धब्बों का अधिक सामना करना पड़ता हैं। इन्हें यह किशोरावस्था और बड़ी उम्र में भी परेशान करता है। मुहांसों का होना चंद्रमा से जुड़ा होता है, इसलिए इससे बचने के लिए चंद्र का रत्न ‘मोती’ पहनना चाहिए। जो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ दाग-धब्बों को भी मिटाता है।

 

लाजवर्त भी धारण

lajward stone is auspicious for shani Rahu and Ketu dosh know how to wear -  शनि, राहु और केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए लाजवर्त रत्न धारण करने की दी

इसे किसी भी सोमवार को चांदी की अंगूठी में बनवा कर 4 से 6 रत्ती का मोती हाथ के बीच अंगुली में धारण करें। इसके अलावा कनिष्ठा अंगुली में लाजवर्त भी धारण कर सकते हैं। इन दो के अलावा चांदी की अंगूठी में पिरोया 4 से 6 रत्ती का मूंगा धारण करना भी कील-मुंहासे होने से रोकता है। धीरे-धीरे  त्वचा से दाग-धब्बे गायब हो जाते हैं और स्किन में ग्लो आता है।