गुजरात में सूरत की कामरेज तहसील के विहाम शामपुर मार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अनियंत्रित हुई एक कार ने रॉन्ग साइड में जाकर बाइक भीषण टक्कर मारी, जिससे बाइक पर बैठी 3 साल की बच्ची उछलकर 20 फीट ऊंची पेड़ की डाल पर जा फंसी। उसकी जान चली गई। वहीं, बाइक चला रहे उसके पिता, मां और छोटी बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कामरेज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़ लिया। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। कार ड्राइवर की पहचान कौशिक वाघाणी के तौर पर हुई। पूछताछ में उसने बताया कि, वह एक मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था।
इसी दौरान अचानक उसकी कार का स्टेयरिंग लॉक हो गया और कार रॉन्ग साइड जाकर बाइक से जा टकराई।’ कार की टक्कर इतनी जोर से लगी कि बाइक पर बैठी बच्ची काफी उूंचाई तक उछलकर रोड किनारे खड़े पेड़ की डाल में फंस गई। जिसके बाद पता चलने पर स्थानीय लोगों ने बच्ची को पेड़ से नीचे उतारा। मगर, गंभीर चोट लगने के चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, केस दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़ित बाइक सवार पारसी फलिया गांव से ताल्लुक रखता है। बताया गया कि, संजय राठौड़ पत्नी मनीषाबेन, 3 साल की बेटी महक और डेढ़ साल की उमिषा को लेकर बाइक से बारडोली के लिए निकला था। जब वह विहाण शामपुरा रोड पर पहुंचे तो कार ने उन्हें टक्कर मारी।