स्वदेशी ब्रांड Lava ने चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए नए साल में शानदार वापसी करने की तैयारी कर ली है। Lava ने ट्विटर पर अपनी दमदार वापसी का ऐलान कर दिया है। इस ट्विटर पोस्ट में कंपनी ने लिखा है कि अब “खेल बदलने वाला है”। इसके साथ हैशटैग #AbDuniyaDekhegi टैगलाइन पोस्ट की है। कंपनी ने अभी ट्विटर पोस्ट में तो स्मार्टफोन लॉन्च की कोई डिटेल नहीं दी है।
लेकिन 91mobiles की खबर के मुताबिक Lava भारत में अगले साल जनवरी महीने में चार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी यह लॉन्चिंग 7 जनवरी के आसपास कर सकती है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि इन चारों स्मार्टफोन को 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
Lava Be U में आपको मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
Lava नए साल में भारतीय मार्केट के लिए हर एक प्राइस प्वाइंट पर स्मार्टफोन लॉन्चिंग की तैयारी में है. अभी इस मार्केट पर चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi, Realme और Oppo ने कब्जा किया हुआ है। अपनी नई रणनीति के तहत हाल ही lava ने खासतौर पर महिलाओं के लिए एक फोन लॉन्च किया है। वूमेन सेंट्रिक स्मार्टफोन Lava Be U में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। साथ ही एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। इसके अलावा फ्रंट में 8MP का सेंसर मिलेगा। फोन में AI फीचर जैसे ब्यूटी और बोकेह दिया गया है। फोन को 2GB RAM और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन में 4,060mAh की बैटरी दी गई है। Lava Be U की कीमत को बहुत ही किफायती रखा गया है, इसकी कीमत सिर्फ 6,888 रुपये है।