उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है | सिर्फ आम इंसान ही नहीं खुद भगवान भी अब तो इससे परेशान नजर आने लगे है | ऐसे में गर्मी से भगवान को राहत दिलाने के लिए भगवान को भी कोल्ड ड्रिंक चढ़ाई जा रही है | साथ ही कूलर और AC की व्यवस्था भी की जा रही है |
हमारे देश की धर्म नगरी काशी से ऐसा ही नजारा देखने में आ रहा है | यहाँ भगवान को कोल्ड ड्रिंक और चॉक्लेट चढ़ाई जा रही है | काशी में स्थित महादेव के बाल स्वरूप के मंदिर बटुक भैरव में पुजारी खुद चॉकलेट और कोल्ड ड्रिंक चढ़ा रहे है, क्योंकि लॉक डाउन के चलते सभी मंदिर बंद है |
इसकी वजह गर्मी को बताया जा रहा है | वाराणसी में तापमान काफी बढ़ गया है | ऐसे में बटुक भैरव मंदिर के एक सेवक ने बताया कि मंदिर में AC, एक्जॉस्ट फैन और पंखा लगाया गया है | उन्होंने बताया की कई मंदिरो में ऐसी व्यवस्था की जा रही है |
बता दे लॉक डाउन के चलते सबकुछ बंद है | ऐसे में मिली थोड़ी छूट के चलते मंदिर के पुजारी और सेवक बाबा की सेवा कर रहे है | बता दे बाबा बटुक भैरव शिव जी को अंडा, मांस, मछली और शराब का भोग भी लगता है | यहाँ आम दिनों में भक्त चॉकलेट आदि चढ़ाते है, ऐसे में गर्मी के चलते कोल्ड ड्रिंक चढ़ाई जा रही है |
बताया जाता है कि हर साल ऐसा किया जाता है, ताकि बाबा को गर्मी ना लगे और वे अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे | बता दे बाबा को उन सभी वस्तुओ का भोग लगता है, जो बच्चो को प्रिय है |