Breaking News

प्रयागराज: साथ में बैठकर पी शराब, फिर चाकू से गोदकर की नृशंस हत्या, इलाके में सनसनी

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के मेजा क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के कंजौली गांव निवासी नागेश्वर (35) का रक्तरंजित शव गांव के बगीचे में शुक्रवार सुबह पाया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए अवधेश नामक एक व्यक्ति को मौके से चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। ‌पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों युवक बगीचे में बैठकर शराब पिये उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।