Breaking News

भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर रूस ने जताई नाराजगी, कहा-कमजोर नहीं कर पाओगे हमारे रिश्ते

भारत (India) पर 25 फीसदी टैरिफ (Tariff) लगाने के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए रूस (Russia) ने अमेरिका (America) समेत पश्चिमी देशों को भी आड़े हाथों लिया है। रूस ने कहा कि पश्चिम के देश भारत के साथ रिश्ते खराब करने पर तुले हैं। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने साबित कर दिया है कि उनपर अब भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्हें भले ही लगता हो कि भारत के खिलाफ इस तरह के कदम लगाकर हमारे संबधों को कमजोर किया जा सकता है। लेकिन उनके ये मनसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे।

अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ यूरोपीय यूनियन ने वाडीनार रिफाइनरी पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस रिफाइनरी में रूस भी हिस्सेदार है। अलीपोव ने कहा, इस तरह के कदमों और धमकियों से पश्चिम भारत के साथ संबंधों में टाइम बम लगा रहा है। ऐसा करके पश्चिमी देश विश्वास कायम नहीं कर सकते। अमेरिका ने जो भी किया है, उससे उसी की क्रेडिबिलिटी खराब होगी। उन्होंने कहा कि रूस ने कभी किसी स्वार्थ के लिए भारत से संबंध मजबूत नहीं किए हैं। वहीं अमेरिका को सिर्फ अपना फायदा दिखाई देता है।

बता दें कि भारत 80 फीसदी तक पेट्रोलियम का आयात करता है। बड़ी मात्रा में वह रूस से तेल खरीदता है। इसीलिए पश्चिमी देशों के कहने के बावजूद भारत ने रूस से ना तो व्यापारिक संबंध खत्म किए और ना ही किसी तरह के प्रतिबंध लगाए। गुरुवार शाम डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 68 देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले सात दिनों में ये टैरिफ रेट लागू हो जाएंगे। अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर रूस और भारत दोनों पर अपनी खीझ निकाली थी। उन्होंने कहा था कि रूस और भारत की अर्थव्यवस्था मर चुकी हैं।

ट्रंप ने आदेश में कहा कि कुछ व्यापारिक साझेदार ऐसे भी हैं जो अमेरिका के साथ बातचीत करने में विफल रहे हैं या आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर अमेरिका के साथ तालमेल के लिए पर्याप्त कदम उठाने में विफल रहे हैं।

अमेरिका की ओर से जारी सूची में शुल्क दर 10 प्रतिशत से 41 प्रतिशत तक है, जिसमें जापान पर (15 प्रतिशत), लाओस और म्यांमाक पर (प्रत्येक पर 40 प्रतिशत), पाकिस्तान पर (19 प्रतिशत), श्रीलंका पर (20 प्रतिशत) और ब्रिटेन पर (10 प्रतिशत) शुल्क लगाया गया है। ट्रंप ने बुधवार को भारत पर एक अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसके अलावा, ट्रंप ने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त जुर्माना लगाने का भी फैसला किया था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भारत की व्यापार नीतियों को ‘सबसे कठिन और अप्रिय’ बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से खरीद को लेकर ‘जुर्माना’ भी देना होगा।’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भारत ने रूस से अपने सैन्य उपकरण और ऊर्जा उत्पाद तब खरीदे है जब हर कोई चाहता है कि रूस, यूक्रेन में हत्याएं बंद करे।