Breaking News

मैनपुरी में छात्रा से दरिंदगी की कोशिश

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह घटना भोगांव कोतवाली क्षेत्र के GT रोड पर एक ढाबे की है। घटना के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा जब अपने सफर पर गई थी, तब उसके साथ यह घटना हुई। छात्रा दिल्ली से अपनी पढ़ाई कर रही है और मूल रूप से प्रतापगढ़ की रहने वाली है।

टॉयलेट गई छात्रा को खेत में खींचने लगे युवक, शोर सुनकर मदद को पहुंचे लोग
सूत्रों के मुताबिक, मामला इस प्रकार है कि वह रोडवेज बस से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस मैनपुरी के भोगांव इलाके में रुकी, छात्रा टॉयलेट जाने के लिए नीचे उतरी। तभी वहां पहले से मौजूद 4 युवक उसकी तरफ बढ़े और उसे जबरदस्ती पकड़कर खेतों की ओर खींचने लगे। छात्रा ने चीख-पुकार मचाई, जिससे आसपास के यात्री और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी युवकों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

4 आरोपी हिरासत में, लोगों ने मौके पर ही पकड़कर की पूछताछ और पिटाई
पुलिस मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इन आरोपियों की पहचान सुनील कुमार, नारायण, विशाल और दिनेश के रूप में हुई है। घटना में आरोपी युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और रेप का प्रयास भी किया। यह सुनकर सभी यात्री और कर्मचारियों ने मिलकर आरोपियों की पिटाई भी की।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, सख्त कार्रवाई और जांच का भरोसा
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि वे सभी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह घटना बहुत ही गंभीर और शर्मनाक है। पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले की पूरी जांच कर रही है और पीड़िता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।