Breaking News

मैनचेस्टर टेस्ट : चौथे दिन का खेल खत्म, भारत ने 2 विकेट गंवाकर बनाए 174 रन, राहुल-गिल शतक के करीब

भारत-इंग्लैंड (India-England) के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson–Tendulkar Trophy) 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले का चौथा दिन बेहद रोमांचक रहा. इंग्लैंड की पहली पारी 669 के स्कोर पर सिमटी. इंग्लैंड ने 311 रनों की लीड बनाई थी.

इसके जवाब में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही है. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 174 रन बना लिए. गिल नाबाद 78 और केएल राहुल नाबाद 87 रन बनाकर लौटे. भारत अभी इंग्लैंड की लीड से 137 रन पीछे है.

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे. मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ से कम नहीं है. अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो इंग्लैंड की टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.

भारत की पहली पारी: सुदर्शन-पंत-यशस्वी के अर्धशतक
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 358 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 61 रन साई सुदर्शन ने बनाए. वहीं यशस्वी जायसवाल (58 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (54 रन) भी अर्धशतकीय पारियां खेलने में सफल रहे. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (46 रन) और शार्दुल ठाकुर (41 रन) के बल्ले से भी उपयोगी रन निकले. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट झटके. वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को तीन सफलताएं हासिल हुईं.