छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) में शुक्रवार की सुबह-सुबह ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री (former CM) भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) के ऑफिस पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई। ईडी के अधिकारी बघेल के घर पहुंचे। उनके साथ सीआरपीएफ (CRPF) के जवान भी थे। भारी संख्या में पुलिस और जवान मौके पर मौजूद हैं। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी उनके घर आई है। विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है और आज अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठना था। बघेल ने आरोप लगाया कि इसी वजह से साहेब ने ईडी को भेजा है। पहले भी मार्च 2025 में बघेल के घर पर ईडी ने छापा मारा था। कांग्रेस के मीडिया विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है।
शराब घोटाले के मामले में ईडी रायपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पहले भी हुआ छापेमारी
मार्च 2025 में भी ईडी ने भूपेश बघेल के यहां छापेमार कार्रवाई की थी। बघेल ने बताया था कि उनका परिवार मिलकर खेती करते हैं। उनके पास 140 एकड़ जमीन है। उन्होंने कहा था कि उनके पास वही सब कुछ है जो उन्होंने घोषित किया है। ईडी ने इसकी जांच की थी। बघेल ने यह भी बताया था कि अलग-अलग लोगों से 33 लाख रुपए नकद मिले थे। यह पैसा उनकी पत्नी, बेटे, बहू और बेटियों से मिला था। उन्होंने कहा था कि वे खेती और डेयरी का काम करते हैं। इसमें स्त्रीधन भी शामिल है। स्त्रीधन का मतलब है वह संपत्ति जो एक महिला को शादी के समय मिलती है।
भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी
इस बार भी भूपेश बघेल ने इसी तरह के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विधानसभा में सवाल पूछने की वजह से उनके घर पर ईडी का छापा मारा गया है। यह देखना होगा कि इस छापेमारी में ईडी को क्या मिलता है और आगे क्या होता है। फिलहाल, यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।