Breaking News

हरियाणा की 3 बेटियों को “सोना”, कुश्ती व बॉक्सिंग में तीनों पहलवानों ने मारा बाजी

अमेरिका के बर्मिंघम में चल रही वर्ल्ड पुलिस गेम्स में हरियाणा की तीन बेटियों निर्मला बूरा, सोनू पूनिया और दर्शना घणघस ने सोना जीतकर देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराया है।

PunjabKesari

हिसार के गांव घिराय की पहलवान निर्मला बूरा ने कुश्ती के 53 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में कनाडा की पहलवान को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं हिसार के ही बुडाक की बॉक्सर सोनू पूनिया ने 63 किलोग्राम भारवर्ग में यूएसए की बॉक्सर को 5-0 से हराया। इनके अलावा, भिवानी के गांव धनाना निवासी बॉक्सर दर्शना घणघस ने सोना जीतकर देश का सीना गर्व सेचौड़ा कर दिया। इस जीत के बाद दर्शना का कहना है कि वह विवाह के वाद सभी लोगों के सहयोग से ही इस मुकाम पर पहुंचने में सफल हुई।

PunjabKesari

निर्मला ने बताया कि 25 साल पहले हिसार में कुश्ती से करियर की शुरुआत की थीं। अब वह नेशनल और एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेंगी। 2024 में वह नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2023 में ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में स्वर्ण, 2023 में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण व 2022 में ऑल इंडिया पुलिस कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

PunjabKesari