करनाल जिले में हनीट्रैप के मामले में पुलिस ने दो पति-पत्नी के जोड़ों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मिलकर एक युवक को अपने जाल में फंसाया और उससे एक लाख रुपए की मांग की। आरोप है कि महिलाओं ने युवक को अपने घर बुलाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल किया।
दरअसल एक युवक एक महिला के संपर्क में आता है और उसके बाद मिलकर जब नजदीकियां बढ़ती हैं तो उस युवक का वीडियो बना लिया जाता है और उसे ब्लैक मेल किया जाता है। उससे एक लाख रुपए की डिमांड की जाती है, वो 39 हजार रुपए और अपनी घड़ी भी दे देता है, लेकिन उसके बाद भी लगातार पैसे की डिमांड जारी रहती है। पर जब मामला पुलिस के पास जाता है तो इस मामले में पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार करती है जो कि भागने का प्रयास कर रहे थे। इसमें दो महिला और दो पुरूष हैं, ये कपल हैं यानी कि दो पति और दो पत्नियां पुलिस के हत्थे चढ़ी हैं।
एक युवक पर 18 के आस-पास मामले दर्ज
इनमें से एक पुरुष आरोपी के खिलाफ तो अलग-अलग 18 के आस-पास मामले दर्ज हैं। अब ये चारों आरोपी सलाखों के पीछे हैं। पुलिस अपील करती है कि बचकर रहें। इस तरीके से किसी अनजान से दोस्ती ना करें और अगर आपको कोई ब्लैकमेल करता है तो पुलिस को सूचना दें ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।