दिनभर गर्मी के बाद बुधवार शाम को 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली तेज आंधी व बारिश आफत बन गई। काबड़ी रोड पर निर्माणाधीन बालाजी फैक्ट्री की तीन मंजिला शटरिंग गिरने से अर्जुन नगर निवासी स्कूटी सवार गीता की मौत हो गई, जबकि उसका नाती विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों शाम को छुट्टी के बाद फैक्ट्री से घर लौट रहे थे।

वहीं महादेव कॉलोनी में दीवार गिरने पर सतपाल (50) और कुटानी रोड निवासी पुष्पा व साई कॉलोनी निवासी शिव गंगा को भी आंधी में शेड गिरने पर चोट आई। पुष्पा को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई। 200 से ज्यादा बिजली के खंभे टूटने के साथ दर्जन भर ट्रांसफार्मर जमीन पर आ गिरे। जगह जगह पेड़ टूटकर गिरने से रास्ते तक अवरुद्ध हो गए। कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे वाहनों पर भी गिरने से नुकसान हुआ। जीटी रोड स्थित टोल प्लाजा के शेड पर लगी सिलिंग तक टूटकर नीचे आ गिरी।