Breaking News

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुलाई पंजाब कैबिनेट की बैठक, अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम मान ने कल यानी शुक्रवार को कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक कल 23 मई को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में होगी। मीटिंग सुबह 11 बजे सेक्टर-2 स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी।

इस मीटिंग के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं और कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। आपको बात दें कि, इससे पहले पंजाब सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बी.बी.एम.बी. के मुद्दे पर 9 मई को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी।