पंजाब के मौसम को लेकर नई चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि 29 मई से 2 जून के बीच आते 5 दिनों में दिन का तापमान 45 से बढ़कर 55 डिग्री सैल्यियस तक हो सकता है। सूर्य की तेज किरणें स्किन बर्न के अलावा कई अन्य घातक बीमारियों की चपेट में ले सकती है। पंजाब सरकार ने हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी कर कहा कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति सूर्य के सीधे संपर्क में आने से गुरेज करे।
बता दें कि गत दिवस राज्य के विभिन्न जिलों में शाम को आंधी-तूफान ओलावृष्टि व तेज बारिश के चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई। आलम यह है कि पंजाब का अधिकतम तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंच चुका है और भीषण गर्मी जनता के लिए परेशानी का सबब बन रही है।
मौसम विभाग द्वारा 22 और 23 मई के लिए यैलो अलर्ट जबकि 24 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं राज्य के कई इलाकों में तेज आंधी, बिजली कड़कने गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।