Breaking News

पाकिस्तान ने कर दिया सरेंडर! विदेश मंत्री इशाक डार बोले- ‘अगर भारत रुका तो हम भी पीछे हटने को तैयार’

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते संघर्ष के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि भारत रुका तो हम भी रुकने को तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान और नुकसान नहीं चाहता है.

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, “हम अपना नुकसान नहीं करता चाहते. हम विनाश और धन की बर्बादी नहीं चाहते. उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान हमेशा से शांति चाहता रहा है और अगर भारत इस समय रुक जाता है तो हम भी शांति पर विचार करेंगे और जवाबी कार्रवाई या कुछ भी नहीं करेंगे. हम वास्तव में शांति चाहते हैं.”

ये बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष तेज हो गया है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन और मिसाइलें से अटैक करने की कोशिश की जा रही है, जिसका भारतीय सेना बखूबी जवाब दे रही है. ये बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से आज बात की.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रेस बयान के अनुसार, भारत-पाकिस्तान में सीधी बातचीत की अपील की गई है. विदेश मंत्री रुबियो ने तनाव कम करने और सीधी बातचीत फिर से स्थापित करने के अपने रुख को दोहराया और कहा कि तनाव को बातचीत से ही कम किया जाना चाहिए.