Breaking News

48 घंटे बातचीत और थम गई भारत-पाक वॉर: ट्रंप ने युद्धविराम पर कहा- यह ‘शांति की दिशा में बड़ा कदम’ !

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई दिनों से जारी सैन्य तनाव के बाद अब एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दोनों देशों ने  पूर्ण और तत्काल सीज़फायर  (युद्धविराम) पर सहमति जता दी है। यह समझौता पाकिस्तान की पहल पर शुरू हुई सैन्य वार्ता और अमेरिका की मध्यस्थता से संभव हो पाया है।

ट्रंप की सराहना: समझदारी से लिया गया फैसला 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते पर खुशी जताते हुए कहा,  “यह कदम दक्षिण एशिया में स्थिरता और शांति बहाल करने की दिशा में एक अहम प्रगति है। दोनों देशों ने कॉमन सेंस और परिपक्वता का परिचय दिया है।” ट्रंप ने बताया कि यह सहमति वाशिंगटन में हुई  लंबी रात की कूटनीतिक बातचीत के बाद बनी।

PunjabKesari

रुबियो का ट्वीट: 48 घंटे की बातचीत का नतीजा 
अमेरिकी विदेश मंत्री  मार्को रूबियो  ने सोशल मीडिया पर बताया कि बीते 48 घंटों में उन्होंने और उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस * ने भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम शहबाज़ शरीफ़, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, जनरल असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से गहन बातचीत की। रुबियो ने लिखा,  “हम प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ़ के विवेकपूर्ण नेतृत्व की सराहना करते हैं। दोनों देशों ने तुरंत युद्धविराम लागू करने और एक निष्पक्ष स्थान पर आगे की बातचीत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है।”

 

DGMO स्तर पर हुई बातचीत 
भारतीय और पाकिस्तानी  डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच शनिवार दोपहर बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों देशों ने सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला लिया। यह बातचीत पाकिस्तान की ओर से पहल के बाद शुरू हुई।

 

पृष्ठभूमि: 22 अप्रैल से बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पाहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी ड्रोन हमले किए। बीते दो दिन से दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन हमले की घटनाएं हो रही थीं।