जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिवारजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उनकी आंखें भी नम हो गईं। केंद्रीय मंत्री ने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा “यह बेहद दुखद घटना है। विनय ने देश के लिए अभी और बहुत कुछ करना था, लेकिन आतंकवादियों की इस घिनौनी हरकत ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इस आतंकवादी घटना में जो भी शामिल हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
मुख्यमंत्री से बात, परिवार की हर मांग पर कार्रवाई का वादा
मनोहर लाल ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की है। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा, “परिवारजनों से भी बातचीत की जाएगी और उनकी मांगों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। केंद्र सरकार की नीति के तहत जो भी उचित होगा, वह किया जाएगा।”
बता दें कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जो भारतीय नौसेना में कोच्चि में तैनात थे, अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे। उनकी शादी 16 अप्रैल 2025 को मसूरी में हुई थी। 21 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पहुंचे विनय को आतंकियों ने 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में गोली मार दी। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें विनय भी शामिल थे।