Breaking News

2 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, चारा मंडी गेट के पास मिला शव

भिवानी जिले में स्थानीय चारा मंडी के गेट पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच में पाया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के जुटी हुई है।

मृतक की पहचान सलमान खान पुत्र ईदमोहम्मद निवासी डाबर कॉलोनी के रूप में हुई है। मृतक दो बेटियों का पिता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। परिजनों ने न्याय की मांग की है।

मौके पर पहुंचे सिटी थाना प्रभारी बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चारा मंडी गेट के सामने एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में युवक की सांसे बंद थी। युवक की उम्र 25  वर्ष के लगभग है तथा शरीर पर चोट के निशान है। इस संदर्भ में परिजनों से एक शिकायत मिली है। जिस पर जांच की जा रही है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जांच में जो भी सामने आएगा उसी के अनुसार कारवाई अमल में लाई जाएगी।