महानगर में चोरी, डकैती, फायरिंग, लूट की घटना आम हो गई है। आए दिन शहर में आपराधिक घटनाओं की खबर सामने आ रही है। देखा जाए तो पंजाब में अकसर होली के त्यौहार पर कुछ शरारती अनसर हुडदंग मचाते हैं और आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे में जालंधर स्थित संतोषी नगर में गुंडागर्दी का नाच देखने को मिला है जिस कारण इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार 10 वाहनों पर सवार होकर शरारती अनसर हथियारों से लैस होकर आए और घर के बंद गेट पर हमला किया। यह सारा मंजर वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार शरारती अनसरों द्वारा कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। इस दौरान ई-रिक्शा चालक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गया। इस घटना के बाद मोहल्ला वासियों में दहशत देखने को मिल रही है और रोष देखने को मिल रहा है कि पुलिस की चौकसी के बाद यह शरारती अनसर वारदातों को अंजाम दे जाते हैं जो पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर देती है।