Breaking News

रणबीर कपूर ने सलीम खान के पैर छूकर उन्हें लगाया गले, यूजर्स कर रहे हैं संस्कारों की तारीफ

डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) एक्टर पिता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) के निधन के बाद से शोक में डूबे हैं। इस मुश्किल घड़ी में अयान के सबसे करीबी दोस्त आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) उनके साथ दिखे। फिल्म इंडस्ट्री से भी कई एक्टर्स, डायरेक्टर्स देब मुखर्जी के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर, दबंग सलमान खान के पिता सलीम खान के पैर छू कर उन्हें विदा करते हैं। ये वीडियो फैंस को पसंद आया और उन्होंने एक्टर के सस्कारों की तारीफ की।

देब मुखर्जी के निधन की खबर सुनते ही सलीम खान अपने हेल्पर के साथ एक्टर के घर पहुंचे। एक्टर के आखिरी दर्शन के दौरान जब वो निकल रहे थे तभी रणबीर उन्हें छोड़ने के लिए उनकी गाड़ी तक आए, सलीम खान के पैर छू कर उन्हें गले लगाकर गाड़ी में बैठाया। ये वीडियो अब वायर रणबीर कपूर एक जेंटलमैन है, एक और यूजर ने लिखा, कुछ भी कहो, लड़के में इंडियन कल्चर भरा हुआ है, एक और यूजर में लिखा, अब रणबीर भी अच्छा लगने लगा है, हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, सलमान भाई तक पहुंचा दो वीडियो।

 

देब मुखर्जी 83 साल के थे और स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे। एक्टर की ख़राब तबीयत की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 14 मार्च की सुबह देब मुखर्जी ने आखिरी सांस ली। निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड से अनिल कपूर, ऋतिक रोशन, काजोल, जया बच्चन समेत कई एक्टर्स, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे।

बता दें, देब मुखर्जी ने कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। 1965 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले देब ने मैं तुलसी तेरे आंगन की, आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर, शाहरुख खान के साथ किंग अंकल, शाहिद कपूर की फिल्म कमीने में काम किया था।