Breaking News

5 दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, मुजफ्फरपुर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय बिहार प्रवास पर बुधवार की शाम को मुजफ्फरपुर पहुंचे. वे 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. RSS चीफ के आगमन पर मुजफ्फरपुर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित मधुकर निकेतन पहुंचने पर मोहन भागवत का कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. उनके आगमन को लेकर आरएसएस कार्यालय से लेकर पूरे शहर तक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सैकड़ों जवानों को लगाया गया था. चौक-चौराहों पर भी पुलिस का पहरा दिखाई दिया.

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और डीएसपी टाउन सीमा देवी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. आज गुरुवार को सरसंघचालक मोहन भागवत सुपौल के लिए रवाना होंगे. इस दौरान में वो संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मंत्री और संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे