बिहार में नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में सिरदला अंचल में कार्यरत दो राजस्वकर्मियों की मौत हो गई।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान सिरदला अंचल में अंचल नाजिर के पद पर कार्यरत अनुज कुमार और राजस्वकर्मी ओमप्रकाश के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों राजस्वकर्मी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी आगे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवादा-रजौली राष्ट्रीय उच्च पथ पर फुलमा पंचगंवा के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार दो लोगों को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।