Breaking News

बिहार में सर्दी का सितम जारी, कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट..विमान परिचालन पर भी पड़ा असर

इन दिनों बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में कोल्ड डे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने की संभावना जताई गई है. वहीं, कोहरे के कारण तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, जबकि विमान परिचालन पर भी असर पड़ा है.

मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का पूर्वानुमान है. गुरुवार को कोहरा छाया रह सकता है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ सकती है.

कोहरे के कारण बिहार से आने-जाने वाली ट्रे काफी लेट चल रही है. बुधवार को भी तेजस राजधानी 8 घंटे लेट आई. पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी 5 घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची. इसके अलावा गरीब रथ 6 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे, कुंभ एक्सप्रेस 3 घंटे, मगध एक्सप्रेस 7 घंटे, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 3 घंटे और फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे लेट चल रही है.

पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सुबह 10 बजे से पहले विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम होने के कारण विमान का लैंडिंग नहीं कराया जा सका. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी नई विमान सेवा पटना एयरपोर्ट पर शुरू किया है. पहले दिन ही एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एक घंटा 10 मिनट लेट से पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया है. इंडिगो की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट संख्या 6e 2214 रद्द हो गई है, जिस वजह से यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया है. 13 जोड़ी फ्लाइट लेट रही.