Breaking News

‘प्रगति यात्रा’ के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, जनवरी माह में इन जिलों में जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ‘प्रगति यात्रा’ के दूसरे चरण का ऐलान कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नीतीश कुमार दूसरे चरण में 4 जनवरी को गोपालगंज जाएंगे। इस यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। साथ ही जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजत होंगी।

जनवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है- 

PunjabKesari

समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिव उपस्थित रहेंगे। जबकि संबंधित विभागों के मंत्रिगण तथा अन्य पदाधिकारिगण इन समीक्षात्मक बैठकों में वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव भी उक्त कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से भाग लेंगे। समीक्षा से संबंधित प्रपत्र बिहार विकास मिशन से प्राप्त किया जा सकेगा।