Breaking News

सहारनपुर : तीमारदारों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल में बनेगा चार मंजिला भवन

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल, उप्र:।।

सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)। जिला अस्पताल में रोगियों की देखभाल करने वाले तीमारदारों की सुविधा के लिए चार मंजिला भवन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

इसकी प्रक्रिया जारी है। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने आज बताया कि वर्तमान में जिला अस्पताल में 10 बैड  का एक रेन बसेरा है जबकि यहां 150 के आसपास रोगी भर्ती होते हैं और तीमारदारों के ठहरने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं हैं। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस प्रस्ताव के स्वीकृत होने की उम्मीद है।