Breaking News

सहारनपुर नगर में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में करीब 30 लाख की बिजली चोरी पकड़ी गई, 38 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल, उप्र:।।

सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)। सहारनपुर नगर में आज सुबह विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में तीन कालोनियों में करीब 30 लाख रूपए की बिजली चोरी पकड़ी गई और करीब 38 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आज बताया कि विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल की अगुवाई में विद्युत विभाग के अन्य बड़े अफसरों और सतर्कता विभाग के एक बड़े दल ने सहारनपुर नगर के मेंहदी सराय, पीर वाली गली और खाताखेड़ी में छापेमारी की गई। दल के साथ पीएसी और पुलिस भी थी। छापेमारी के दौरान कोई प्रतिरोध सामने नहीं आया है।

मुख्य अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की शिकायतों के बाद आज अभियान की शुरूआत की गई और यह अभियान अभी जारी रहेगा। सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनके अलावा अधीक्षण अभियंता अवधेश कुमार, अविनाश कुमार,

अरूण मिश्र और कई एसडीओ इस दौरान साथ रहे। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे नियमानुसार बिजली के कनेक्शन लें और

उपभोग की जरूरत के मुताबिक विद्युत भार बढ़वाएं और अपने बकायों का शीघ्र भुगतान करें। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ आज शुरू किया गया अभियान पूरे जनपद में प्रभावशाली ढंग से चलाया जाएगा।