Breaking News

देवबंद : मानव कल्याण मंच देवबंद की ओर से आगामी 22 दिसंबर को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम होगा आयोजित

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल, उप्र:।।

देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। मानव कल्याण मंच देवबंद की ओर से आगामी 22 दिसंबर दिन रविवार को सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे तक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मानव कल्याण मंच देवबंद के संस्थापक अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा।
नर सेवा- नारायण सेवा के तहत जर्सी, कंबल, लिहाफ, श्रवण यंत्र, सिलाई मशीन, ट्राई साइकिल, राशन आदि का वितरण किया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंच संस्थापक अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग कुंवर बृजेश सिंह रहेंगे, जबकि समारोह अध्यक्ष अजय मित्तल चेयरमैन मेपल्स एकेडमी व त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड देवबंद के यूनिट हेड पुष्कर मिश्र रहेंगे। विशिष्ठ अतिथि देवबंद नगर के प्रमुख चिकित्सक डा. डी.के.जैन और डॉक्टर रवि प्रकाश खुराना रहेंगे।