जब वक्त आगे निकल जाता है, तो पुरानी चीज़ों में लोगों की दिलचस्पी ऐसे ही बढ़ जाती है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग पुरानी पर्चियों की भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फिर ये 50-60 पहले के शादी के कार्ड हों या फिर गाड़ियों और राशन के बिल, लोगों का ध्यान खूब खींच रहे हैं. पुराने लोगों के लिए ये यादें हैं और नई जेनरेशन इन्हें अजूबे के तौर पर देखती है. ऐसा ही एक विज्ञापन इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आज की डेट में लोग आने-जाने के लिए कैब्स का इस्तेमाल करते हैं. पार्किंग की झंझट से बचने के लिए ज्यादातर लोग पर्सनल कारों के बजाय कैब्स पर भरोसा करते हैं. हालांकि आप कोई कार लेने जाते हैं, तो इसकी कीमत 5-6 लाख तो पड़ ही जाती है. हालांकि आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप भी सोशल मीडिया के तमाम यूज़र्स की तरह चौंक जाएंगे.
3600 रुपये 5 सीटर कार, 2700 में छोटी गाड़ी
इस वक्त वायरल हो रही एक पोस्ट में जो सामने दिख रहा है, वो आजकल की नई जेनरेशन के लिए वाकई किसी अजूबे की तरह है. ये एक विज्ञापन है, जो अखबार में छपा हुआ है. इसमें बताया गया है कि सबसे सस्ती और सबसे अच्छी शेवरोले मोटरकार को आप सिर्फ 2700 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ये भी बताया गया है कि ये कच्ची सड़कों के लिए बेहतरीन है. इतना ही नहीं इसी ब्रैंड की 5 सीटर कार को 3675 रुपये में बेचा जा रहा है. एक विज्ञापन लखनऊ में उपलब्ध कार का है तो दूसरा कलकत्ता, दिल्ली, लखनऊ और डिब्रूगढ़ तक डिलीवरी का आश्वासन दे रहा है.
लोगों ने पकड़ लिया माथा
वैसे तो आप प्रिंटिंग से ही समझ चुके होंगे कि ये विज्ञापन गुजरे ज़माने का है. कारों के मॉडल साल 1936 के हैं. यही वजह है कि उनके दाम उस वक्त के हिसाब से दिए हुए हैं. तब से लगभग एक सदी गुजरने वाली है, यही वजह है कि कारों के दाम में भी ज़मीन आसमान का फर्क आ गया है. लोगों ने carblogindia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है. एक यूज़र ने लिखा- ‘मैं अमीर हूं, बस गलत सदी में पैदा हुआ.’ वहीं कुछ यूज़र्स ने लिखा कि उस वक्त ये पैसे 3.6 करोड़ और 2.7 करोड़ से कम नहीं थे.