सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर आपको ऐसे-ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जो फटाफट वायरल हो जाते हैं. इनके कंटें होते ही इतने खास हैं कि ये कभी तो ये हंसाने वाले होते हैं, तो कई बार ऐसा भी होता है कि कोई अपने टैलेंट का यहां भरपूर प्रदर्शन करता है. वैसे टैलेंट तो जुगाड़ का भी होता है, जो किसी से भी कम नहीं रहता.
अपने देश में जुगाड़ से चीज़ें बनाने में लोगों का कोई जवाब नहीं है. वो महंगी से महंगी चीज़ का सस्ता विकल्प बना डालते हैं. एक ऐसे ही जुगाड़ू आदमी का वीडियो चर्चा में है. सर्दी से बचने के लिए लोग हीटर, ब्लोअर और न जाने क्या-क्या चीज़ें लगाते हैं. गांवों में आज भी अलाव से ज्यादा भरोसेमंद कुछ नहीं होता लेकिन जो जुगाड़ हम आपको इस वीडियो में दिखा रहे हैं, हमारा दावा है कि आज तक आपने नहीं देखा होगा.
सीधा आग पर ही लेटकर दूर की सर्दी
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी आराम से जलते हुए अलाव पर लेटा हुआ है. उसके बगल में ही आग तेज़ी से लहक रही है और जिस लकड़ी पर वो लेटा हुआ है, उसके नीचे भी आग लगी हुई है. बावजूद इसके उसे कोई डर नहीं लग रहा है. वो पूरे कपड़े पहनकर लहकती आग पर लेटा हुआ है और थोड़ी देर बाद ही उठता है. इस बीच न तो उसके कपड़ों पर आग लगती है और न ही उसे इस बात का ज़रा भी डर लगता है.