Wednesday , December 18 2024
Breaking News

गैंगस्टर अर्श डल्ला के चार गुर्गे समेत पांच गिरफ्तार, AGTF और एसएएस नगर पुलिस को मिली सफलता

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में कनाडा स्थित अर्श डल्ला के चार गुर्गों और एक अन्य विदेशी हैंडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाल ही में मोहाली में एक कार एक्सेसरीज शोरूम में अमेरिका स्थित हैंडलर के निर्देश पर हुई गोलीबारी में शामिल थे।

यह मॉड्यूल अर्श डल्ला से जुड़ा हुआ था और पंजाब में और भी अपराध करने की योजना बना रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों से 16 जिंदा कारतूस के साथ तीन .32 कैलिबर पिस्तौल बरामद हुई हैं। मोहाली के पीएस स्टेट क्राइम में एफआईआर दर्ज की गई है।