Breaking News

क्रिकेट के इतिहास का एक और रिकार्ड, 500 रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हार गई पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए मुल्तान टेस्ट मैच ( Multan test match) में पाकिस्तान की हार हुई है। पाकिस्तान की टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद मैच हार गई। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम अपनी पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से मुकाबला हार गई हो। पाकिस्तान के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी शुरू हुई। हैरी ब्रुक के तिहरे और जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 823 रन बनाए।

Pakistan team lost by innings despite scoring 500 runs… पाकिस्तान पर इंग्लैंड ने 267 रन की बढ़त ले ली। पाकिस्तान दूसरी पारी में 220 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से इस मुकाबले की दूसरी पारी में तीन बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा तक पार करने में कामयाब नहीं हो सके, जिसमें बाबर आजम का नाम भी शामिल है। पाकिस्तानी टीम की दूसरी पारी को मुल्तान टेस्ट मैच में समेटने में इंग्लैंड टीम के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने 6.5 ओवर्स की गेंदबाजी में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।