यूपी के इटावा (Etawah Accident) में एक तेज रफ्तार बस (high speed bus) ने दूसरी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर (overtaking collision) मार दी। इसके बाद टेंपो और दो बाइकों से उनकी भिड़ंत (Tempo, two bikes collided) हो गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत (painful death of two people) हो गई जबकि सात लोग घायल (seven people injured) हो गए। हादसा इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के नेशनल हाईवे पर हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही एक बस ने आगे चल रही बस में टक्कर मार दी। इसके चलते बस के आगे चल रहे टेंपो और दो बाइकों में भी भिड़ंत हो गई। इटावा के एसपी सिटी कपिलदेव ने एएनआई को बताया कि ‘एनएच 19 के पास एक बस ओवरटेक करने के कारण दूसरी बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। बस की रफ्तार तेज थी। वो एक ऑटो और दो मोटरसाइकिलों से टकरा गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग घायल हो गए। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। 7 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।’
हादसे के बाद लगा जाम
हादसे के बाद नेशनल हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई। हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचवाया। वहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज शुरू हो गया।
प्राइवेट बस में सवार थे करीब 60 यात्री
हादसे की शिकार प्राइवेट बस में करीब 60 यात्री सवार थे। यात्रियों ने बताया कि वे लोग बस में लेटे हुए थे। तभी अचानक से टक्कर हुई। तेज आवाज के साथ बस की खिड़कियों के शीशे टूट गए। शीशे के टुकड़े कुछ यात्रियों को लग गए। वे घायल हो गए।