इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी. ऐसे में टीम की सफलता में पूर्व कप्तान विराट कोहली महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. विराट कोहली अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं. कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और वह अपने रिकॉर्ड्स की संख्या को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे.आइए जानते हैं इस सीजन में विराट कोहली कौन से रिकॉर्ड तोड़ और बना सकते हैं.
विराट कोहली एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच (223) खेलने वाले वाले खिलाड़ी हैं. उनके पास 2016 में एक ही आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड है. किसी अन्य बल्लेबाज ने एक सीजन में 900 से अधिक रन नहीं बनाए हैं. विराट कोहली तीन दोहरे शतकीय स्टैंड (एबी डिविलियर्स के साथ 2 और क्रिस गेल के साथ 1) में शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. विराट कोहली पिछले साल एशिया कप के साथ अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उनकी यह फॉर्म आईपीएल में भी जारी रहेगी और वह कई सारे शानदार रिकॉर्ड इस बार भी अपने नाम करेंगे.
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 223 मैचों में अबतक 6,624 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में शिखर धवन का नंबर आता है, जिन्होंने 6,244 रन बनाए हैं. सिर्फ यही दो खिलाड़ी आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन बना पाए हैं. ऐसे में विराट कोहली की इस सीजन में भी सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऊपर रहने वाले हैं. विराट कोहली ने 26.19 की औसत और 129.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. विराट के नाम आईपीएल में 44 अर्धशतक और 5 शतक हैं.
7000 रनों का आंकड़ा कर सकते हैं पार: विराट कोहली को आईपीएल में 7,000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 376 रनों की जरूरत है. अगर कोहली आईपीएल 2023 में 376 रन बना लेते हैं तो वह इस टूर्नामेंट में 7,000 रन पूरे करने वाला पहले बैटर बन जाएंग. विराट कोहली आईपीएल इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले सभी 15 सीजन एक ही फ्रेंचाइजी (RCB) के लिए खेले हैं.
IPL में सबसे ज्यादा शतक: विराट कोहली को सर्वाधिक आईपीएल शतकों के मामले में अपने पूर्व साथी खिलाड़ी क्रिस गेल से आगे निकलने के लिए दो सेंचुरी की आवश्यकता है. क्रिस गेल ने आईपीएल में छह शतक जड़े हैं. विराट कोहली और जोस बटलर 5-5 शतकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. अगर विराट एक शतक लगाते हैं तो गेल की बराबरी कर लेंगे और दो शतकों में वह ‘यूनिवर्स बॉस’ से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में चार शतक जड़े थे, जब वह प्रचंड फॉर्म में थे. विराट के बाद सिर्फ बटलर हैं, जिन्होंने एक सीजन में चार शतक जड़े हैं. बटलर ने यह कारनामा आईपीएल के पिछले सीजन में किया था.
विराट कोहली लपक सकते हैं 100 कैच: विराट कोहली बैटिंग किंग होने के साथ-साथ बेहद शानदार फील्डर भी हैं. उन्हें आईपीएल में बतौर फील्डर 100 कैच पूरे करने के लिए सात कैच की जरूरत और है. सुरेश रैना (109) और कीरोन पोलार्ड (103) वर्तमान में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा (94 कैच) कोहली से अधिक आईपीएल कैच पकड़ने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं. शिखर धवन (92 कैच) भी 100 कैच का आंकड़ा छू सकते हैं.
IPL में 50+ स्कोर: विराट कोहली आईपीएल में 50 या उससे अधिक के स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने से सिर्फ एक अर्धशतक दूर हैं. विराट कोहली अबतक 49 बार 50 या उससे अधिक के स्कोर बना चुके हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 59 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. इस लिस्ट में विराट कोहली के साथ शिखर धवन खड़े हुए हैं. विराट इस सीजन में इस लिस्ट में शिखर से आगे निकलना चाहेंगे. वहीं, रोहित शर्मा (41 बार) 50 या उससे अधिक के 40 से अधिक स्कोर वाले एकमात्र अन्य सक्रिय खिलाड़ी हैं.
एरॉन फिंच को पछाड़ सकते हैं कोहली: विराट कोहली 360 मैचों में 40.88 की औसत से 11,326 रन बनाकर वर्तमान में टी20 इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच (11,392) को पीछे छोड़ सकते हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल (14,562), कीरोन पोलार्ड (12,528), और शोएब मलिक (12,175) टॉप तीन में हैं. कोहली ने टी20 क्रिकेट में 85 अर्धशतक और छह शतक जड़े हैं. उनका स्ट्राइक रेट 133.01 है.