Breaking News

चीते का महत्त्व व संरक्षण हेतु गोष्ठी का आयोजन

रामसनेहीघाट बाराबंकी:- चीते के महत्त्व व संरक्षण को लेकर रामसनेहीघाट क्षेत्र के देवीगंज स्थित सौरभ शिक्षा सदन के परिसर में वन विभाग के द्वारा कराई गई जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि चीता विलुप्त हो गया है जिसको लेकर प्रधानमंत्री द्वारा नामीबिया से चीते मगाए गए है जो मध्य प्रदेश के क्रोनो पार्क में छोड़ा जाएगा । उन्होंने महत्व के बारे में बताया।

 

विद्यालय के कक्षा 9, 10 ,के बच्चों में वाद विवाद प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में निभा रावत को प्रथम स्थान, हर्षिता तिवारी को द्वितीय स्थान व जल सिंह को तृतीय स्थान मिला। से जल सिंह द्वारा प्राप्त किया गया मैं इस कार्यक्रम में वन अधिकारी संतोष मिश्रा, वन दरोगा ओ पी यादव ,राजू पांडेय, प्रधानाचार्य जगदीश शुक्ल, रामनाथ मिश्र, सौरभ सहित स्कूल के छात्र व अध्यापक मौजूद रहे।