जगदीप धनखड़ को आज (गुरुवार को) उपराष्ट्रपति पद (Vice president election) की शपथ दिलाई जाएगी। उपराष्ट्रपति पद के लिए गत छह अगस्त को हुए चुनाव में एनडीए प्रत्याशी धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हराया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दिन के 12 बजकर 30 मिनट पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। धनखड़ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की जगह लेंगे। नायडू का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है। धनखड़ देश के 10वें उपराष्ट्रपति होंगे।
लोकसभा के स्पीकर एवं नायडू से मिले धनखड़
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने मंगलवार को नायडू और धनखड़ को अपने आवास पर बुलाया। इस मौके पर नायडू और बिड़ला ने राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों एवं संसदीय कार्यों पर अपने अनुभव निर्वाचित उपराष्ट्रपति धनखड़ के साथ साझा किए। इस चुनाव में धनखड़ को 528 वोट और विपक्ष की उम्मीदवार अल्वा को 182 वोट मिले। उपराष्ट्रपति के लिए पिछले छह चुनावों की तुलना में धनखड़ को इस बार सबसे ज्यादा वोट मिले।