मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटकोना में आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश हुई। साथ ही बिजली भी बार बार कौंधती रही लेकिन जन चौपाल में जुटे लोगों का उत्साह नहीं डिगा । मुख्यमंत्री ने जब पूछा कि बारिश में कार्यक्रम जारी रखें या नहीं, तो लोगों ने एक स्वर में कहा कि चलने दीजिए ।
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बारिश किसानों के लिए शुभ संकेत है। मैं जब यहां पहुंचा तो मौसम में गर्मी और उमस थी, लेकिन यहां सभा के दौरान जोरदार बारिश हो रही है यह किसानों और राज्य के लिए शुभ संकेत है और कार्यक्रम उसी उत्साह से जारी रहा।
कटकोना में किसान राम लखन साहू ने कहा कि उसे 3.38 हेक्टेयर वन अधिकार पत्र मिला है । मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार हम जैसे पिछड़े लोगों को वन अधिकार पत्र मिला है । उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है। वन अधिकार पत्र पहली बार पिछड़े वर्ग के लोगों को भी दिया गया है ।