भ्रष्टाचार में फंसे पंजाब के बर्खास्त हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को जमानत नहीं मिल पाई है। मंगलवार को उनकी याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में को लेकर कोर्ट में अब 4 जुलाई को सुनवाई की जाएगी। इस दौरान सिंगला के वकील ने कहा कि उनसे कोई पैसा रिकवर नहीं हुआ है और न ही उन्होंने कोई जुर्म कुबूला है।
सिंगला को जेल में एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। हालांकि पंजाब सरकार के वकील ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जिस पर हाईकोर्ट ने कहा कि वह सरकार का पक्ष देखने के बाद फैसला देंगे। मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी।
गौरतलब है कि विजय सिगंला ने 1 प्रतिशत कमीशन मांगा था जिसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी ही पार्टी के विधायक सिंगला पर भ्रष्टाचार को लेकर एक्शन लिया था। सी.एम. मान के कहने पर सिंगला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिक्रयोग्य है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला को कैबिनेट से हटाए जाने के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया था।