तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग (Tamilnadu School Education Department) ने सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे (Class 10th and 12th results) घोषित कर दिए (Declared) । दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी (Girls Outshine) । विभाग ने कहा कि, कक्षा 10 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 90.07 जबकि कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.76 रहा।
परिणामों की घोषणा करने वाले स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि, कक्षा 12 की परीक्षा में 4.06 लाख छात्राएं (96.32 फीसदी) पास हुई, जबकि 3.49 लाख लड़कों (90.96 फीसदी) ने परीक्षा पास की.। लड़कियों ने दोनों श्रेणियों में लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 12वीं कक्षा में, पेरम्बलुर में सबसे अधिक 97.95 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, उसके बाद विरुधुनगर में 97.2 प्रतिशत और रामनाथपुरम में 97.02 प्रतिशत रहा। कन्याकुमारी जिले में कक्षा 10वीं के लिए 97.22 प्रतिशत के साथ उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज की गई, इसके बाद पेरम्बलुर में 97.15 प्रतिशत और विरुधुनगर में 95.96 प्रतिशत रहा।
कक्षा 10 के लिए कुल 3,841 छात्रों ने विज्ञान विषयों में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त किए और छात्रों ने विज्ञान विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त किए। केवल एक छात्र को तमिल भाषा में पूरे अंक मिले। हालांकि, कक्षा 12 में वाणिज्य के छात्रों के लिए अधिकतम संख्या 4,634 थी। बायो-केमिस्ट्री, न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, एथिक्स एंड इंडियन कल्चर एंड एडवांस लैंग्वेज (तमिल) में कोई शत-प्रतिशत अंक दर्ज नहीं किए गए।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि, छात्र परेशानी की स्थिति में काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14417 और 1098 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक अलग कॉल सेंटर है, जिसका उपयोग वे छात्र कर सकते हैं जिन्होंने कम अंक प्राप्त किए हैं और उनकी काउंसलिंग की जा सकती है। शैक्षणिक वर्ष 2020-21 से कोविड महामारी के कारण तमिलनाडु में स्कूल बंद थे। कक्षा 12 की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर काफी अनिश्चितता थी, लेकिन सरकार ने घोषणा की कि परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।