कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने निलंबित भाजपा नेता (Suspended BJP Leader) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के बारे में उनकी विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर (About Controversial Comments) समन जारी किया है (Summons Issued) । नूपुर शर्मा को 20 जून को (On 20 June) पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है (Called for Questioning) ।
कोलकाता की नारकेलडांगा पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 41 ए के तहत समन एक शिकायत के बाद जारी किया गया। शिकायत में कहा गया कि नूपुर की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद ही पश्चिम बंगाल के कई जगहों पर हिंसा शुरू हुई। कोलकाता पुलिस से पहले महाराष्ट्र पुलिस ने भी नुपूर शर्मा को इसी मुद्दे पर नोटिस जारी किया था और 25 जून को सुबह 11 बजे पाइधोनी पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया।
नुपूर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हिंसा भड़की। हावड़ा के उलबेड़िया, डोमजुर और पंचला इलाकों में तनाव बना हुआ है। कुछ ऐसे ही हालात मुर्शिदाबाद और नदिया जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भी देखने को मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और हिंसा भड़काने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी सांसद सुकांत मजूमदार समेत राज्य के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने तनावपूर्ण इलाकों में केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती की मांग की है।