पेट्रोल के भाव (Petrol Prices) कई शहरों में 100 रुपये लीटर के स्तर के पार निकल जाने का असर अब कैब और टैक्सी सेवाओं (Cab & Taxi Services) पर दिखने लगा है. ऐप बेस्ड टैक्सी सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर (Uber) ने मुंबई और दिल्ली-एनसीआर के बाद कोलकाता और हैदराबाद में भी किराया बढ़ा दिया है. इसी तरह प्रतिस्पर्धी कंपनी ओला (Ola) ने भी कई शहरों में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है.
उबर इंडिया एंड साउथ एशिया के हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस नीतीश भूषण के हवाले से ईटी की एक खबर में कहा गया है, ‘हम ड्राइवर्स के फीडबैक को सुनते हैं और समझते हैं कि तेल की कीमतों में अभी आ रही तेजी से उन्हें दिक्कतें हो रही हैं. तेल की कीमतों में आई तेजी से ड्राइवर्स को हो रहा नुकसान कम करने के लिए उबर ने दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता में किराया 12 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इसी तरह मुंबई और हैदराबाद में किराया 15 फीसदी बढ़ाया गया है.’उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कंपनी तेल की कीमतों के ट्रेंड पर नजर रखेगी और उसी के हिसाब से निर्णय लेगी. मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि किराये में यह बढ़ोतरी सिर्फ कार कैटेगरी के लिए है. ऑटो रिक्शा के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि इस बारे में राज्य सरकारें अलग से फैसला लेती हैं.
ओला ने भी प्रमुख शहरों में किराया बढ़ाने का फैसला लिया है. खबरों के अनुसार, कंपनी ने हैदराबाद के अपने ड्राइवरों को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी है. ईमेल में कहा गया है कि ओला के मिनी और प्राइम कैटेगरी के लिए किराया 16 फीसदी बढ़ाया गया है. दोनों कंपनियों ने ऐसे समय किराया बढ़ाने का फैसला किया है, जब दोनों के ड्राइवर एक दिन पहले ही दिल्ली में हड़ताल पर चले गए थे. ड्राइवर किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे.