बॉलीवुड से बड़ी खबर, बुधवार आज सुबह दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। दिलीप कुमार की उमर 98 साल पूरी हो चुकी थी, आपको बता दें की लम्बे समय से तबियत ठीक नही रहने के वजह से दिलीप कुमार लम्बे वजह से अस्पताल में आना जाना लगा रहता था, बीते दिन पहले अस्पताल से उनकी धर्मपत्नी सायरा बानो ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी थी की दिलीप साहब की तबियत में सुधार हो रहा है।
दिलीप कुमार साहब का असली नाम बहुत कम लोगों को पता है, आइए जानते हैं क्या है दिलीप कुमार का असली नाम, आपको बता दें की की दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ़ खान था। जिन्होंने बॉलीवुड को कई धमाकेदार फ़िल्मों में अपना रोल अदा किया जैसे, ज्वार भाटा, अन्दाज़, आन, देवदास, आज़ाद,मुग़ल-ए-आज़म, गंगा यमुना,क्रांति, कर्मा, सौदागर, इन फ़िल्मों के अलावा इन्होंने बहुत सारे फ़िल्म से हम सभी का मनोरंजन किया है।
पिछले साल की बात की जाए तो कोरोनावायरस के वजह से दिलीप कुमार के दो भाइयों का इंतेकाल हो गया था। दोनो भई दिलीप कुमार से छोटे थे। 21 अगस्त को छोटे भई असलम और उनके एक महीने बाद 2 सितम्बर को एक और छोटे भई अहसान का भी इंतक़ाल हो गया इनकी उम्र 90 वर्ष थी जब इनका इंतक़ाल हुआ था। भाइयों के इंतक़ाल से दुखी दिलीप कुमार और सायरा बनो ने पिछले साल इसी वजह से अपने शादी का 54 वि सालगिरह का जश्न नहि मनाया था।