गुरुग्राम में ओल्ड डीएलएफ इलाके से पुलिस ने एक चीनी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक चाइनीज व्यक्ति बिना Visa के भारत में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम वांग यानाम ( Wang yanam) है. 28 साल का वांग यानाम चीन के शेडोंग प्रांत (Shandong Province) का रहने वाला है. आरोपी को फॉरेनर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी का वीजा 18 अगस्त 2021 को ही खत्म हो गया था. लेकिन वह बिना किसी जानकारी दिए यहां रह रहा था. आरोपी वांग यानाम ने इस बारे में लोकल पुलिस को भी सूचना नहीं दी थी. इसके बाद वांग को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस ने बताया कि युवक चीन के Licheng Jinan City रहता है. लेकिन उसका वीजा 18 अगस्त को ही खत्म हो चुका है. आरोपी को फॉरेनर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. हालांकि उससे ये पूछताछ की जा रही है कि उसने इस संबंध में पुलिस या फिर संबंधित विभाग को सूचित क्यों नहीं किया.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में पुलिस ने नकली वीजा बनाने वाले 6 लोगों को भी किया गिरफ्तार किया था. फर्जी वीजा रैकेट में पकड़े गए आरोपी यूरोपीय देशों के अलावा अलग-अलग देशों का वीजा तैयार करते थे. वीजा बनाने के लिए आरोपियों ने मशीन भी लगा रखी थी. इसके साथ ही कई देशों के नकली पासपोर्ट भी जब्त किए गए थे.