दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के कॉर्नवाल (Cornwall) में एक भयानक हादसा होते होते बचा है, जहां एक महिला करीब 60 फीट ऊंचे एक पहाड़ से नीचे गिर गयी लेकिन कहा जाता है, जिसके सिर पर प्रभु का हाथ हो उसका कोई कुछ ना कर सकता है. इतने ऊचें से गिरने के बाद भी वो महिला बच गई. पहाड़ से गिरने के बाद महिला की कमर टूट गयी और उसके पूरे शरीर पर बहुत चोटें भी आईं हैं. इस घटना को रिबका क्रॉफर्ड नाम की एक महिला ने चमत्कार बताया है किवो इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी वो बच गई.
फैमिली के साथ गयी थी घूमने
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ये महिला जो कि दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के कॉर्नवाल (Cornwall) की रहने वाली है, वो बीते साल जून में एक पहाड़ पर अपने परिवार के साथ घूमने गयी थी. जहां पर महिला के पैर मुड गया और संतुलन बिगड़ने के कारण वो ऊचाईं से नीचे आ गयी. महिला का नाम रिबका क्रॉफर्ड है, वो 37 साल की है. गिरने के बाद उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 5 दिनों तक इलाज चलने के बाद उसकी जान बची. वो कई दिनों तक बैसाखी के सहारे चली लेकिन अब ठीक हो गयी है और रिबका इसको चमत्कार ही मानती है कि वो अभी जिंदा है.
बहन ने कही ये बात
रिबका की बहन डेब्स ने बताया कि, ‘999 पर कॉल करने के बाद कॉर्नवाल एयर एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया और फिर रिबका का रेस्क्यू किया गया. भगवान का शुक्र है कि वह बच गई.’ डेब्स ने कहा कि , ‘खड़ी चट्टानों की वजह से एयर एंबुलेंस का कापी दिक्कत हुई और हेलीकॉप्टर को कुछ दूरी पर उतरना पड़ा.’ रेस्क्यू टीम में शामिल क्रिटिकल केयर पैरामेडिक्स पीट स्टोरर ने बताया, ‘यह निश्चित रूप से सबसे खतरनाक क्षेत्रों में से एक है.’
डॉक्टर्स ने कही ये बात
डॉक्टर के अनुसार रिबका पहाड़ से गिरी, जिसके बाद उसे गंभीर चोट आई थी. कमर की हड्डी टूट भी गयी. हॉस्पिटल में उनका भी सीटी स्कैन किया गया. इसमें महिला के चोट लगने की बात भी पता चली थी. लेकिन उनका खून नहीं भी नहीं निकला था. उसके शरीर में 6 फ्रैक्चर हो गये थे. लेकिन सर्जरी की कोई जरूरत ना पड़ी.