Breaking News

50,000 रुपये से सस्ती इस धांसू बाइक में मिलता है जबरदस्त माइलेज, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर आप भी 50,000 रुपये से कम कीमत (Motorcycles under 50,000) में एक शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदना का सोच रहे है तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपके लिए ऐसी मोटरसाइकिलें लेकर आए हैं, जिनकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 50,000 रुपये (Bikes under 50,000 rupees) से भी कम है। ये मोटरसाइकिल न सिर्फ कीमत में सस्ती हैं बल्कि, इनमें जबरदस्त माइलेज भी मिलता है।

best mileage bikes under 50000 rupees: भारत में नहीं मिलेगी इससे सस्ती बाइक,  90 kmpl का धांसू माइलेज उड़ा देगा आपके होश - bajaj ct100 is the india's  cheapest and best mileage

जी हां हम बात कर रहे हैं बजाज सीटी 100 के बारे में जो कंपनी की सबसे सस्ती और माइलेज वाली बाइक है। इसकी कीमत, स्टाइल और माइलेज के चलते देशभर में इसे लोग पसंद कर रहे है।

बता दें कि बजाज ने अपनी इस बाइक को अपग्रेड करते हुए 2021 में नए फीचर्स और नए इंजन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। बजाज ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 7.9 पीएस की अधिकतम पावर और 8.34 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

 

115 किलोग्राम वाली इस बाइक के दोनो व्हील में ड्रम ब्रेक और ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं। बाइक की लंबाई 1945 एमएम है और चौड़ाई 752 एमएम। इसके साथ ही इसकी ऊंचाई 1072 एमएम है।

वहीं बाइक में 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआत कीमत 49,658 रुपये है।

कंपनी के मुताबिक इस बाइक की माइलेज 90 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस बाइक में 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक है जिसको फुल करने पर ये बाइक 945 किलोमीटर चलती है।