Breaking News

50 लाख से अधिक युवाओं को लगेगा निःशुल्क टीका: तीरथ सिंह रावत

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला मुख्यालय में मंगलवार को ऐतिहासिक नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ-एनटीजी एंड डीएसए के फ्लैट्स मैदान में खासतौर पर 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए बनाए गए शिविर का निरीक्षण किया तथा।  टीकाकरण तथा कोविड-19 के संक्रमण को रोके जाने के संबंध में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल से जानकारियां ली।

इस अवसर पर टीकाकरण के लिए उपस्थित युवाओं एवं अन्य लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लोगों के लिए निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में पीएचसी, सीएचसी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक लेकर जायेगी। वयोवृद्ध-बुजुर्गों को भी प्राथमिकता के आधार पर टीका लगवाया जाएगा।