Breaking News

31अगस्त तक सस्ती बाइक खरीदने का मौका, KTM ने 250 एडवेंचर की कीमत में की 25000 रुपए की कटौती

प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड केटीएम (KTM) ने लिमिटेड पीरियड के लिए अपनी बाइक 250 एडवेंचर (250 Adventure) की कीमत में करीब 25,000 रुपए की कटौती की है. बाइक मैन्युफैक्चरिंग, जो बजाज ऑटो का एक हिस्सा है, ने 14 जुलाई से 31 अगस्त 2021 के बीच ग्राहकों के लिए इस बाइक की कीमत 2.3 लाख रुपए रखी है. पहले KTM 250 Adventure की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.55 लाख रुपए थी, लेकिन अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.30 रुपए हो गई है.

बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने एक बयान में कहा, स्पेशल लिमिडेट पीरियड के प्रोमोशनल प्राइस के साथ, हमें विश्वास है कि केटीएम 250 एडवेंचर पसंद लोगों को बहुत अधिक आकर्षित करेगा और इस सेगमेंट में तेजी से प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा, नवीनतम तकनीक के साथ टॉप-स्पेक कम्पोनेंट को मिलाकर, केटीएम 250 एडवेंचर तेजी से बढ़ते एडवेंचर सेगमेंट में बेंचमार्क सेट करता है.

इंजन

बाइक 248 cc लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो तकनीकी रूप से असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 30 PS की पावर और 24 Nm का टार्क प्रदान करती है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. KTM 250 Adventure में 14.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है. एक बार टंकी फुल करने पर 400 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है. इसमें ऑफ रोड एबीएस फीचर के साथ LCD स्क्रीन मिलती है.

भारत में 460 स्टोर

2012 में भारत में एंट्री के बाद से केटीएम ने अपनी उपस्थिति 365 से अधिक शहरों और 460 स्टोरों तक बढ़ा दी है. केटीएम ने अब तक भारत में 2.7 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं, जिससे यह केटीएम के लिए सबसे बड़ा वैश्विक बाजार बन गया है. बता दें कि बजाज और केटीएम के बीच साझेदारी 13 साल से अधिक पुरानी है. पुणे स्थित दोपहिया प्रमुख के पास ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल और स्पोर्ट्स कार निर्माता केटीएम एजी में 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है.