Breaking News

24 घंटे में कोरोना के मिले 2.64 लाख संक्रमित, UN ने भारत के लिए जारी की चेतावनी

कोरोना का कहर देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ओमिक्रॉन की भयावहता भी तेज हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.64 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना से 315 संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को हल्के लक्षण और कम गंभीर बताया जा रहा है लेकिन संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने भारत के लिए डराने वाली चेतावनी जारी की है। संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड इकोनॉमिक सिचुएशन एंड प्रोस्पेक्ट्स 2022 रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि जैसा कहर भारत ने दूसरी लहर में तबाही मची थी, वैसी ही स्थिति फिर आ सकती है।

संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दूसरी लहर के दौरान अप्रैल से जून के बीच डेल्टा वैरिएंट की वजह से भारत में 2.40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। कोरोना से अर्थव्यवस्था में रुकावट आई थी जिसका असर अब भी कायम है। रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि ऐसी ही स्थिति भारत में जल्द ही पैदा हो सकती है। हालांकि इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि ऐसी स्थिति ओमिक्रॉन की वजह से ही होगी। अगर दूसरी लहर जैसी स्थिति बनी तो कितनी मौतें होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी दबाव बढ़ेगा। ऐसे में दूसरी लहर जैसी स्थिति का फिर सामना करना पड़ सकता है।